Dec 24, 2025

सांसद खेल महोत्सव 2025‘’ के दूसरे दिन खो-खो, एथलेटिक्स, तीरन्दाजी खेलों की रही धूम

 सांसद खेल महोत्सव 2025‘’ के दूसरे दिन खो-खो, एथलेटिक्स, तीरन्दाजी खेलों की रही धूम 

बहराइच । इन्दिरा स्पोर्ट स्टेडियम में ‘‘सांसद खेल महोत्सव 2025‘’ के दूसरे दिन मटेरा, बलहा, चित्तौरा, नानपारा, महसी से खो-खो, एथलेटिक्स, तीरन्दाजी खेल में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उक्त खेलो में लगभग 375 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि डॉ आनन्द कुमार गोंड माननीय सांसद लोकसभा क्षेत्र-56 बहराइच द्वारा बालक बालिकाओं की 100मी0 दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर, खो-खो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं तीरन्दाजी में तीर धनुष चलाकर खेल का शुभारम्भ किया गया। स्टेडियम प्रांगणन में उपस्थित होकर खिलाड़ियों ने मैच का आनन्द लिया गया। विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक सदर बहराइच के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल जी, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि करणवीर सिंह जी, मानवेन्द्र प्रताप सिंह मन्नू, प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी अजय गुप्ता, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आलोक सिंह, आखिलेश चौधरी, देवेश शुक्ला एवं शैलेश मिश्रा, मीडिया बन्धु आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। ‘सांसद खेल महोत्सव में 100मी. बालक वर्ग में प्रथम शिवम महसी, द्वितीय किस्मत अली महसी, तृतीय विष्णु नानपारा 200मी. प्रथम अभिषेक महसी, द्वितीय पीयूष बहराइच, तृतीय विष्णु नानपारा, 400मी. प्रथम सर्वेश महसी, द्वितीय अभिषेक, तृतीय पीयूष पाल बहराइच, लम्बीकूद प्रथम विष्णु नानपारा, द्वितीय अनस बलहा, तृतीय कृष्णा बहराइच, 100मी0 बालिका वर्ग में प्रथम सावित्री नानपारा, द्वितीय माही, तृतीय अर्चना, 200 मी. में सावित्री, द्वितीय सौम्या, तृतीय विजय लक्ष्मी, 400 मी. प्रथम मोहिनी, द्वितीय माही, तृतीय मोनिका ने स्थान प्राप्त किया। खो-खो बालक वर्ग में नानपारा बनाम बलहा के मध्य खेला गया जिसमें नानपारा 10-05 से विजयी रही। खो-खो बालिका वर्ग में नानपारा बनाम बलहा के मध्य खेला गया जिसमें बलहा 1-0 से विजयी रही। उपरोक्त समस्त खेलो का समापन, पुरस्कार वितरण एवं प्रतिभागियों को प्रसस्ति पत्र देकर कराया जायेगां दिनांक 25 दिसम्बर 2025 को कराया जायेगा। उक्त प्रतियोगिता में अनुपमा धानुक उप क्रीड़ाधिकारी, राकेश पासवान, विनोद कुमार, मो0 आरिफ, रोहित सिंह आदि सहयोग प्रदान किये। कार्यक्रम में मंच का संचालन अमित पाण्डेय सहायक अध्यापक व संतोष सिंह कवि द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग, नगर पालिका, चिकित्सा विभाग एवं पुलिस विभाग, द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। समापन अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी आनन्द कुमार श्रीवास्तव द्वारा आये हुये समस्त अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट किया।


No comments: