जनपद में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने तथा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य चलाया गया चेकिंग अभियान
गोण्डा -
एआरटीओ प्रशासन आर.सी. भारतीय द्वारा जनपद में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने तथा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान जनपद के विभिन्न प्रमुख चौराहों, मार्गों एवं संवेदनशील स्थानों पर संचालित किया गया, ताकि दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके और आमजन को सुरक्षित यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके। इस चेकिंग अभियान के दौरान कुल लगभग 35 वाहन चालकों की जांच की गई। जांच के समय ब्रेथ एनालाइज़र के माध्यम से शराब सेवन की स्थिति की पुष्टि की गई। जांच में यह पाया गया कि 7 वाहन चालक शराब का सेवन कर वाहन चला रहे थे, जो कि मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत एक गंभीर अपराध है। उक्त सभी चालकों के विरुद्ध नियमानुसार चालान की कार्रवाई की गई तथा उन्हें भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न करने के लिए सख्त चेतावनी भी दी गई।
एआरटीओ प्रशासन आर.सी. भारतीय ने बताया कि नशे की हालत में वाहन चलाना न केवल चालक के लिए बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के जीवन के लिए भी अत्यंत खतरनाक है। ऐसे मामलों में थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा निरंतर चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके।
इसके अतिरिक्त चेकिंग के दौरान एक एआईटीपी (अखिल भारतीय पर्यटन परमिट) परमिट फेल बस को भी पकड़ा गया। संबंधित बस के पास वैध परमिट न होने के कारण उसे तत्काल आरटीओ परिसर, गोण्डा में जब्त कर लिया गया। बस स्वामी के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। विभाग ने स्पष्ट किया कि बिना वैध दस्तावेजों एवं परमिट के संचालित होने वाले वाहनों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।
एआरटीओ प्रशासन आर.सी. भारतीय ने आमजन से अनुरोध किया है कि वे यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें, नशे की स्थिति में वाहन न चलाएं तथा अपने एवं दूसरों के जीवन की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे, जिससे जनपद में सुरक्षित और सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
No comments:
Post a Comment