होटल के कमरे में युवक का शव मिलने से हड़कम्प, साथ रुकी महिला बच्चे संग हुई फरार
बहराइच के कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित चौकी तिकोनी बाग अन्तर्गत बंजारी मोड़ के पास स्थित राधा कृष्ण होटल में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब होटल के कमरा नंबर 106 में एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान ग्राम बिसवां जैता बाजार निवासी महीप कुमार सिंह पुत्र ज्ञानू सिंह, थाना बौंडी के रूप में हुई।होटल प्रबंधन के अनुसार मृतक देर रात अत्यधिक नशे की हालत में होटल पहुंचा था। उसके साथ एक महिला और एक बच्चा भी कमरे में ठहरा था। होटल स्टाफ के अनुसार महिला सुबह करीब 5 बजे बच्चे के साथ होटल से निकल गई थी।सुबह 11 बजे जब स्टाफ चेक-आउट के लिए कमरे पर पहुंचा तो कमरा खुला हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो महीप कुमार सिंह बेड पर मृत अवस्था में पड़े थे। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर आवश्यक नमूने एकत्र किए। मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच जारी है।

No comments:
Post a Comment