Nov 15, 2025

कैसरगंज में संपूर्ण समाधान दिवस: सीडीओ ने सुनी जनता की समस्याएँ, 71 में से 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

 कैसरगंज में संपूर्ण समाधान दिवस: सीडीओ ने सुनी जनता की समस्याएँ, 71 में से 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

कैसरगंज, बहराइच।तहसील सभागार कैसरगंज में आज शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण की उम्मीद लेकर पहुँचे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिला अधिकारी को करनी थी, लेकिन किसी कारणवश उनकी उपस्थिति नहीं हो सकी और कार्यक्रम की कमान मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र ने संभाली।संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 71 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 6 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्र संबंधित विभागों को आगे की कार्रवाई हेतु सौंप दिए गए।

सीडीओ मुकेश चंद्र ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी शिकायतों का भौतिक सत्यापन, गुणवत्ता, और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने धान क्रय में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी भी दी।कार्यक्रम के दौरान सीएमओ बहराइच, उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोखर, तहसीलदार, बीडीओ, लेखपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।फरियादियों की भारी भीड़ के बीच संपूर्ण समाधान दिवस सुचारु रूप से संपन्न हुआ, हालांकि जिलाधिकारी के न पहुँचने से कुछ फरियादी बैरंग लौटे भी दिखाई दिए।

No comments: