कोठवल कलां में जंगली जानवर का हमला: दो मासूम घायल, ग्रामीणों की बहादुरी से टली बड़ी घटना
बहराइच। थाना फ़खरपुर क्षेत्र के ग्राम सभा कोठवल कलां में शनिवार दोपहर करीब 2 बजे जंगली जानवर के हमले से हड़कंप मच गया। अचानक हुए इन हमलों में दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि गांव की महिलाओं और ग्रामीणों के साहस ने दोनों की जान बचा ली।पहली घटना में गांव निवासी विजय शाहू का पुत्र शिवांशु शाहू घर के बाहर खेल रहा था कि तभी जंगली जानवर ने उस पर झपट्टा मार दिया। बच्चे की चीख सुनकर आसपास की महिलाओं ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जानवर को खदेड़ा और शिवांशु को सुरक्षित छुड़ा लिया। घायल बच्चे का इलाज सीएचसी फ़खरपुर में जारी है।कुछ देर बाद वही जंगली जानवर फिर सक्रिय हो गया और रामसिंह पुत्र बाबादीन की तीन वर्षीय पुत्री अंजनी देवी पर हमला कर उसे दबोचकर ले जाने का प्रयास किया। बच्ची की चीख सुनकर उसकी मां पूजा देवी दौड़ीं और साहस दिखाते हुए जानवर से उसकी जान बचाई। गंभीर रूप से घायल अंजनी को सीएचसी फ़खरपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे घर ले आए।इसी बीच करीब 3 बजे ग्राम निवासी मकबूल अहमद (65 वर्ष) पर भी जंगली जानवर ने हमला किया। ग्रामीणों ने एकजुट होकर उसे घेर लिया और मार गिराया।घटनाओं की श्रृंखला से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग गांव में जंगली जानवर की बढ़ती सक्रियता पर रोक लगाने और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग कर रहे हैं।वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा मारा गया जंगली जानवर सियार था। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध परिस्थिति की सूचना तत्काल देने की अपील की है।

No comments:
Post a Comment