निरीक्षण भवन में अधिकारियों के साथ की बैठक
बहराइच । उ.प्र. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग की मा. सदस्य श्रीमती अनीता गौतम ने शनिवार को जनपद के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान लो.नि.वि. निरीक्षण भवन बहराइच पहुंचकर श्रम, महिला कल्याण, समाज कल्याण एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पात्र लोगों को आच्छादित किया जाय।
मा. सदस्य ने महिला थानाध्यक्ष विनीता रावत को निर्देश दिया कि महिला थाना आने वाली महिलाओं की बेहतर से बेहतर ढंग से काउंसलिंग करें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलों में नियमानुसार कार्यवाही की जाय। श्रीमती गौतम ने थानाध्यक्ष को यह भी निर्देश दिया कि मिशन शक्ति अभियान अन्तर्गत महिलाओं को संयमित रूप से सोशल मीडिया का उपयोग करने तथा किसी अनजाने व्यक्ति के साथ व्यक्ति जानकारी साझा न करने के लिए जागरूक करें। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी असद खान, समाज कल्याण विभाग के लेखाकार चन्द्रपाल मौजूद रहे। निरीक्षण भवन में अधिकारियों के साथ बैठक के उपरान्त मा. सदस्य श्रीमती गौतम ने पठन-पाठन की गुणवत्ता, बालिकाओं के रहने, खान-पान, सुरक्षा, हास्टल, कक्ष-कक्षों, पुस्तकालय, रसोईघर व प्रसाधन, विद्यालय, भवन व परिसर की साफ-सफाई इत्यादि की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी रिसिया का निरीक्षण किया। उन्होंने रसोई व मेस का निरीक्षण करते हुए रसोई घर में उपलब्ध खाद्य सामग्री दाल, चावल, तेल, मसाले, चाय की पत्ती इत्यादि का गहनता से अवलोकन किया तथा बच्चों से भोजन की गुणवत्ता के बार में जानकारी प्राप्त की। मा. सदस्य ने बालिकओं से भेंट कर उनका कुशल व परिवार का कुशल क्षेम पूछा तथा पठन-पाठन के बारे में जानकारी करते हुए पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई जारी करने की सीख दी। इससे पूर्व राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय पहुंचने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पाण्डेय द्वारा पुष्प् गुच्छ भेंट कर मा. सदस्य का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सहायक प्रबंधक समाज कल्याण देवव्रत शर्मा प्रधानाचार्य अंगद कुमार तथा विद्यालय के अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment