पुलिस अधीक्षक ने ली शुक्रवार परेड की सलामी, किया निरीक्षण
बहराइच। शुक्रवार 07 नवम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई तथा तत्पश्चात पुलिस बल का निरीक्षण किया गया।परेड के दौरान पुलिसकर्मियों के शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई गई। अनुशासन एवं एकरूपता बनाए रखने के उद्देश्य से टोलीवार ड्रिल भी कराई गई। परेड में पुलिस लाइन का बल, विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त पुलिसकर्मी तथा प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षीगण सम्मिलित हुए।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने क्वार्टर गार्द, एमटी शाखा, आरटीसी/आदर्श मेस, बैरक आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई, गुणवत्ता एवं आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के संबंध में निर्देश प्रदान किए।तत्पश्चात, पुलिस लाइन के आदेश-कक्ष में गार्द रजिस्टरों की जांच करते हुए पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।परेड में प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह सहित प्रभारी आरटीसी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment