जिलाधिकारी ने किया खेल मैदान व पार्क का निरीक्षण
लोगों को प्रेरित कर खेल मैदान व पार्क के उपयोग पर दिया जोर, अन्य स्थानों पर भी विकास के निर्देश
बहराइच। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के साथ विकास खण्ड बलहा के ग्राम पंचायत बंजरियां में लगभग 18.35 लाख रुपये की लागत से मनरेगा, राज्य वित्त एवं 15वें वित्त आयोग से निर्मित खेल-कूद मैदान व मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों को जागरूक कर खेल मैदान और पार्क का नियमित उपयोग सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने इस विकास कार्य की सराहना करते हुए निर्देश दिया कि इसे एक मॉडल के रूप में अपनाकर अन्य ग्राम पंचायतों में भी इसी प्रकार के खेल मैदान व पार्क विकसित किए जाएं।जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि परिषदीय विद्यालयों के समीप उपलब्ध भूमि पर भी खेल के मैदान व पार्क विकसित किए जाएं, जिससे बच्चों में शारीरिक गतिविधियों के प्रति रुचि बढ़े।इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा रवि शंकर पाण्डेय, एपीओ विक्रान्त सिंह, एपीओ बलहा आलोक मिश्रा, तकनीकी सहायक फिरोज खान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment