गोण्डा - पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत आज दिनांक 23.11.2025 को जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में “बहू-बेटी सम्मेलन" आयोजित किया गया। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा द्वारा थाना इटियाथोक क्षेत्र में आयोजित सम्मेलन में प्रतिभाग करते हुए महिलाओं, युवतियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहुओं एवं स्वयं सहायता समूह की सदस्यों से संवाद स्थापित किया गया। क्षेत्राधिकारी सदर महोदया ने उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं को महिला सुरक्षा, सम्मान, आत्मनिर्भरता एवं सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सरल एवं उपयोगी जानकारी प्रदान की। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजनाओं सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, उत्पीड़न या साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत निम्न हेल्पलाइन पर संपर्क करने की जानकारी दी गई— 1090, 181, 112, 1098 एवं 1930।
महिला पुलिस कर्मियों द्वारा आत्मरक्षा, साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन ठगी से बचाव, बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशा उन्मूलन, मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर भी जागरूक किया गया।
सामुदायिक संवाद – सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य
बहू-बेटी सम्मेलन के अंतर्गत महिलाओं के बीच सामुदायिक संवाद को बढ़ावा दिया गया, जिसमें-
सास, बहू, बेटियों तथा परिवार की विभिन्न पीढ़ियों के बीच सकारात्मक संवाद स्थापित कराया गया।
महिलाओं को अपनी समस्याएं, चिंताएं एवं पारिवारिक चुनौतियां खुलकर साझा करने हेतु मंच प्रदान किया गया। घरेलू कलह, मानसिक उत्पीड़न, शिक्षा में बाधाएं, साइबर सुरक्षा, नशा मुक्ति, दहेज व बाल विवाह जैसे मुद्दों पर सारगर्भित चर्चा की गई।
पारिवारिक सहयोग, परस्पर सम्मान एवं एकता को महिलाओं की प्रगति का आधार बताया गया।
क्षेत्राधिकारी सदर ने कहा कि ऐसे आयोजन महिलाओं में आत्मविश्वास, सुरक्षा भाव, जागरूकता एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ाने में अत्यंत सहायक हैं।
इसी प्रकार जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में भी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों एवं महिला बीट अधिकारियों द्वारा बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित कर महिलाओं/बालिकाओं से संवाद स्थापित किया गया।
No comments:
Post a Comment