Nov 23, 2025

पुलिस झण्डा दिवस’’ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्द पर किया गया ध्वजारोहण




पुलिस कार्मिकों के प्रतीकात्मक फ्लैग चिन्ह लगाकर कर्तव्यों के निर्वहन एवं पुलिस ध्वज की गरिमा बनाए रखने हेतु किया गया प्रेरित

गोण्डा - रविवार को ‘’पुलिस झण्डा दिवस’’ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्द पर ध्वजारोहण कर सलामी दी गयी तथा पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के संदेश को उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पढ़कर सुनाया गया। साथ ही पुलिस झण्डा दिवस के महत्व एवं इसके ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। 23 नवम्बर, उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए गौरवशाली, ऐतिहासिक एवं अत्यंत महत्वपूर्ण दिवस है। शक्ति एवं निष्ठा के प्रतीक लाल एवं नीले रंग के ध्वज ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक विशिष्ट पहचान प्रदान की है। हमारे वीर पुलिस कर्मियों की कर्तव्यपरायणता, जनसेवा, पराक्रम और बलिदान की अनगिनत गाथाओं के परिणामस्वरूप इस गौरवशाली पुलिस ध्वज की प्राप्ति संभव हो सकी है। पुलिस ध्वज के सम्मान में सलामी देते समय प्रत्येक पुलिस कार्मिक में आत्माभिमान की अनुभूति होती है तथा कर्तव्यनिष्ठा एवं सेवा भावना के प्रति नई ऊर्जा का संचार होता है, जो नये जोश एवं उत्साह के साथ कर्तव्यपालन के लिए प्रेरित करती है। अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को ‘‘पुलिस झण्डा दिवस’’ की शुभकामनाएं देते हुए पुलिस ध्वज के गौरव को अक्षुण्ण बनाए रखने तथा अपनी व्यावसायिक दक्षता एवं कर्तव्यनिष्ठा के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस के स्वर्णिम इतिहास में नए आयाम जोड़ते रहने हेतु प्रेरित किया गया। तत्पश्चात उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों की वर्दी की बांयी जेब के बटन के ऊपर पुलिस ध्वज का प्रतीक चिन्ह लगाया गया। इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों पर ‘‘पुलिस झण्डा दिवस’’ मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


No comments: