Nov 18, 2025

पैमाईश करने गई राजस्व टीम पर हमला, नायब तहसीलदार घायल

लखनऊ - प्रयागराज में अवैध कब्जा हटाने गई राजस्व टीम पर हमला हो गया, हमले में नायब तहसीलदार घायल हो गए। मामला बहरिया थानाक्षेत्र अंतर्गत करनाईपुर गांव का है, जहां किसी बात को लेकर भीड़ आक्रोशित हो गई और राजस्व टीम पर पथराव कर दिया, भीड़ के हमले में नायब तहसीलदार राजीव शुक्ला को चोटें आईं।
वहीं किसी व्यक्ति ने मकान /झोपड़ी में आग लगा दिया।
मौके पर पथराव और आगजनी के चलते भगदड़ मच गई और राजस्व टीम वापस लौट गई। विवाद भूमिधरी और ग्राम सभा की जमीन से जुड़ा बताया जा रहा है।

No comments: