महिला की गोली मारकर हत्या करने वाला हुआ गिरफ्तार , पुलिस ने 36 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
बहराइच .. जिले में कैसरगंज थाना क्षेत्र में स्थित डिहवा ग्राम में घर के सामने अलाव ताप रही गुड़िया नाम की महिला को दो दिन पूर्व एक युवक ने कनपटी पर गोली मार दी थी । हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी । घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गया था । मृतका के पति ने पड़ोस में रहने वाले वकील नाम के युवक पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी ।कैसरगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले हनीफ नाम के व्यक्ति की पत्नी गुड़िया उम्र तीस वर्ष बुधवार की शाम सात बजे घर के सामने अलाव ताप रही थी तभी उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । उसके पति की तहरीर पर पुलिस वकील नाम के युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर उसकी तलाश कर रही थी । शुक्रवार को थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा को आरोपी युवक के हाजीपुर कुरसंडा मार्ग पर होने की सूचना मिली जिसके बाद उप निरीक्षक पंकज सिंह आरक्षी अंजनी तिवारी , मानवेंद्र यादव , मनोज कुमार यादव , संदीप पटेल के साथ घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया । युवक के पास से हत्या में प्रयुक्त देशी पिस्टल व कारतूस भी बरामद हुए हैं। मृतका के पति ने बताया था कि आरोपी की ओर से अक्सर उसकी पत्नी गुड़िया से रूपये की मांग की जाती थी । देने पर उसकी हत्या कर दी । वही थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी युवक मुंगेर से अवैध पिस्टल खरीद कर लाया था । दो दिन पूर्व जब मृतका दो अन्य महिलाओं के साथ घर के बाहर बैठी थी तभी वो पिस्टल लेकर पहुंचा ओर महिला को दिखाते हुए एक फायर जमीन पर किया जिसके बाद जब वो दूसरा फायर कर रहा था तो गोली महिला के कनपटी पर जा लगी । आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया । जहां से उसे जेल भेजा जा रहा है ।

No comments:
Post a Comment