Nov 16, 2025

महिला आयोग की सदस्य 19 को करेंगी गोंडा का दौरा, जनसुनवाई व विभिन्न कार्यक्रम निर्धारित





महिला आयोग की सदस्य 19 को गोंडा आएंगी, करेंगी महिला जनसुनवाई

जिला अस्पताल, महिला अस्पताल और कारागार का निरीक्षण करेंगी ऋतु शाही

19 नवम्बर को गोंडा में महिलाओं की समस्याओं पर होगी विशेष जनसुनवाई

महिला सुरक्षा व कल्याण व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए आयोग सदस्य का एक दिवसीय दौरा


गोण्डा - उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही आगामी 19 नवम्बर को एक दिवसीय दौरे पर जनपद में आएंगी। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार उनका यह भ्रमण महिलाओं की समस्याओं के समाधान, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और जिला प्रशासन से समन्वय को मजबूत करने के उद्देश्य से निर्धारित किया गया है। सदस्या ऋतु शाही का आगमन प्रातः 8 बजे गोंडा में होगा।  पूर्वान्ह 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिले की महिलाएँ अपनी समस्याएँ सीधे आयोग सदस्य के सामने रख सकेंगी।

    अपराह्न 3 बजे वे जिला कारागार का निरीक्षण करेंगी। इसके पश्चात शाम 4 बजे जिला अस्पताल का निरीक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित है। भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार वे शाम 6 बजे गोंडा से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी। महिला आयोग की यह जनसुनवाई जिले की महिलाओं के लिए अपनी समस्याएं सीधे उच्च स्तर पर पहुँचाने का महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है।

No comments: