Oct 10, 2025

अयोध्या ब्लास्ट का मामला, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई छः

अयोध्या - अयोध्या स्थित पगला भारी गांव में ब्लास्ट का मामले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है ।
जेसीबी से मलबा हटाने के दौरान एक महिला का शव निकाला गया, मृतका की पहचान मृतक रामकुमार की साली के रूप में हुई। बता दें कि पूराकलंदर के पगला भारी गांव में गुरुवार को घर में बड़ा धमाका हुआ था , जिसके चलते घर ढह गया था। 

No comments: