थाना समाधान दिवस पर सुनी गईं फरियादें, दो मामलों का मौके पर निस्तारण
बहराइच/कैसरगंज- थाना समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को कोतवाली कैसरगंज में क्षेत्राधिकारी (सीओ) रवि खोक्खर और कोतवाल बृजेंद्र कुमार मिश्र की मौजूदगी में फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की गई।सीओ रवि खोक्खर ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायती पत्र का निष्पक्ष और शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनता को न्याय मिल सके। कोतवाल बृजेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि शिकायतों के समाधान में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई प्राथमिकता रहेगी।कार्यक्रम के दौरान कुल तीन प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि एक प्रकरण आवश्यक जांच के लिए संबंधित अधिकारी को सौंपा गया।


No comments:
Post a Comment