Oct 25, 2025

सांसद ने किया तीन दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का उद्घाटन

करनैलगंज/ गोण्डा - शनिवार को सरयू डिग्री कॉलेज में सांसद खेल स्पर्धा के तहत तीन दिवसीय खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद करण भूषण सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम 25अक्टूबर से प्रारंभ होकर 27अक्टूबर तक चलेगा।इस तीन दिवसीय खेल महोत्सव के तीसरे चरण में करनैलगंज व परसपुर विकासखंड के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मैदान में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, 200 मीटर दौड़,400 मीटर दौड़ , लंबी कूद सहित कई खेलों में दमखम दिखाया।सांसद करण भूषण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से 65 हजार खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी जी की पहल पर ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच मिल रहा है, जिससे उनकी कला और क्षमता निखरेगी।”उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री की सोच थी कि पुराने भारतीय खेलों को पुनर्जीवित किया जाए सांसद खेल स्पर्धा उसी दिशा में एक सशक्त कदम है।करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को भोजन नाश्ता न मिलने के सवाल पर सांसद ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है, संबंधित अधिकारियों से बातचीत की गई है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।सांसद ने पत्रकार वार्ता में कहा  कभी भारत में पहली बार कोई ऐसा प्रधानमंत्री हुआ है जो खिलाड़ियों और किसानों दोनों के हितों के बारे में गंभीरता से सोच रहा है। देश की 65 प्रतिशत आबादी युवा है और खेल के माध्यम से वे देश का भविष्य मजबूत बनाएंगे।”उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से भी कुछ खिलाड़ी निकलें जो ओलंपिक में देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, विधानसभा प्रभारी डॉ परमेश्वर सिंह,भाजपा नेता अशोक सिंह, युवा समाजसेवी राहुल सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर.बी. सिंह, डॉ संजय सिंह,मार्शल स्टालिन ओपी सिंह,डॉ शैलेन्द्र बहादुर सिंह, व अन्य स्टाफ ,श्री संदीप सिंह, सहित हजारों खिलाड़ी और दर्शक उपस्थित रहे।

No comments: