Oct 16, 2025

फखरपुर में मिशन शक्ति चौपाल आयोजित, महिलाओं को बताई गई सरकारी योजनाएं और हेल्पलाइन नंबर

 फखरपुर में मिशन शक्ति चौपाल आयोजित, महिलाओं को बताई गई सरकारी योजनाएं और हेल्पलाइन नंबर

बहराइच। मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत गुरुवार को आदर्श पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, पहिया भिलौरा बासू, थाना फखरपुर में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में मिशन शक्ति टीम और एंटी रोमियो टीम के सदस्यों ने ग्रामीण महिलाओं, बालिकाओं, ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और आशा बहुओं को महिला सुरक्षा और जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी।टीम ने महिलाओं से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के उपाय बताए। साथ ही महिला सुरक्षा से जुड़े टोल फ्री नंबर 1090, 1098, 1076, 112, 181, 108 और साइबर अपराध शिकायत के लिए 1930 नंबर की जानकारी साझा की।कार्यक्रम में अधिकारियों ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने उपस्थित लोगों से महिलाओं के सम्मान और अधिकारों की रक्षा में सहयोग का आह्वान किया।इस अवसर पर नि0अ0 समर सिंह, उ0नि0 श्याम सिंह, हे0का0 रामानंद यादव, का0 जय प्रकाश, म0का0 कीर्ति देवी, म0का0 कुसुम चौधरी, और म0का0 शालिनी सिंह सहित पूरी मिशन शक्ति टीम मौजूद रही।

No comments: