Oct 16, 2025

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अभियान की बड़ी सफलता

 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अभियान की बड़ी सफलता

जनपद बहराइच पुलिस द्वारा वारण्टी सहित कुल 11 अभियुक्त गिरफ्तारबहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपद पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। विभिन्न थानों की टीमों ने अलग-अलग अभियानों में कुल 01 वारण्टी तथा 10 वांछित/अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार वारण्टी का विवरणथाना रामगांव पुलिस द्वारा वारण्टी कुंवारे पुत्र लक्ष्मी लोध निवासी ओदहा दा0 रेहुआ मंसूर थाना रामगांव बहराइच को संबंधित मुकदमा अ.सं. 559/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार वांछित / अभियुक्तों का विवरणथाना खैरीघाट पुलिस ने तीन अभियुक्तों –राहुल पुत्र स्व. बेचन,बिट्टा पत्नी स्व. बेचन निवासी चैनपुरवा दा0 रायपुर,पांचू पुत्र खिजोधर निवासी पिपरिया वासुहार,को संबंधित मु.अ.सं. 407/25 धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया।थाना मोतीपुर पुलिस ने दो अलग-अलग कार्यवाहियों में पांच अभियुक्तों को पकड़ा –(a) अभियुक्त सुरेश पुत्र घसीटे (उम्र लगभग 40 वर्ष) निवासी हंसुलिया, संबंधित मु.अ.सं. 505/25 धारा 65(1)/115(2)/351(3) BNS व 5(N)/6 पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया।(b) तीन अभियुक्त –दुर्जन पुत्र लल्ली लोध (उम्र 28 वर्ष)राजेन्द्र धोबी पुत्र बहाउ (उम्र 35 वर्ष)शब्बू पुत्र गोबरे (उम्र 30 वर्ष)को संबंधित मु.अ.सं. 494/25 धारा 305, 317(2) BNS के तहत एक अदद बैट्रा व एक अदद इन्वर्टर के साथ गिरफ्तार किया गया।थाना रामगांव पुलिस ने राकिब अली उर्फ तुफान अली उर्फ फुल्ली पुत्र मुग्गर (उम्र 22 वर्ष) निवासी ग्राम आगापुरवा को संबंधित मु.अ.सं. 364/25 धारा 304(2)/317(2)/317(4) BNS में एक एंड्रॉइड मोबाइल व मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया।अन्य कार्यवाहियाँथाना खैरीघाट पुलिस ने दुर्गेश पुत्र जिमीदार निवासी बाबूपुरवा को संबंधित मु.अ.सं. 513/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में 01 अवैध तमंचा .12 बोर मय जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया।थाना रुपईडीहा पुलिस ने विवेक गुप्ता पुत्र राधाकृष्ण गुप्ता (उम्र 20 वर्ष) निवासी बजाजा मार्केट कस्बा रुपईडीहा को मु.अ.सं. 304/25 धारा 9(B) विस्फोटक अधि. 1884 में 79 पैकेट अवैध आतिशबाजी पटाखों के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस अधीक्षक का संदेशजनपद पुलिस द्वारा अपराध पर नियंत्रण एवं जनसुरक्षा हेतु सतत अभियान जारी रहेगा। सभी थाना स्तर पर निगरानी बढ़ाई गई है ताकि शांति एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।

No comments: