गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा मु०अ०सं० 328/25 धारा 85,80 (2) बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त 1. शिवराम पुत्र भवानी भीख 2.रामभवन पुत्र शिवराम 3. बिट्टन उर्फ स्वाती पत्नी शिवराम निवासीगण बधईपुरवा जमालखानी वार्ड 6, नगर पंचायत तरबगंज थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को चन्दापुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया।
बीते 02.10.2025 को वादी राम संवारे पुत्र राम स्वारथ यादव निवासी ग्राम महादेवा थाना परशरामपुर जनपद बस्ती ने थाना वजीरगंज में लिखित तहरीर दी कि अपनी लड़की राजरानी उम्र करीब 21 वर्ष की शादी दिनांक 11.06.23 को दिनेश यादव पुत्र रामचन्दर यादव नि० सायपुरवा चन्दापुर थाना वजीरगंज गोण्डा के साथ की थी, शादी के बाद से ही उनकी लड़की को उसके पति व ससुरालीजनों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते हुए मार कर फांसी पर लटका दिया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा मु०अ०सं० 328/25 धारा 85,80 (2) बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी तरबगंज द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान दोषी पाये गए अभियुक्तों 1. घनपता देवी पत्नी रामचन्दर यादव 2. दिनेश यादव पुत्र रामचन्दर यादव निवासीगण ग्राम साहपुरवा चन्दापुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को दिनांक 04.10.2025 को चन्दापुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment