Oct 5, 2025

बीसी संचालक ने किया फ्राड, पुलिस ने धर दबोचा, कर्नलगंज क्षेत्र का मामला



करनैलगंज /गोण्डा -  अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री अभिषेक दावाच्याँ के नेतृत्व में थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा मु०अ०सं०  98/25 धारा 338/336 (3)/340 (2)/352/115(2) बीएनएस से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त अमरेश कुमार पुत्र शिवप्रसाद को जहांगिरवा क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
 
घटना का संक्षिप्त विवरण

बीते 09.04.2025 को वादी मुकेश आयु करीब 26 साल पुत्र जगम्बा उर्फ जगदेव निवासी ग्राम अहिरन पुरवा, थाना कोतवाली करनैलगंज, जिला- गोण्डा ने थाना कर्नलगंज में लिखित तहरीर दी कि उसने अपने 75,000/- रुपये बी0सी0 संचालक अमरेश कुमार को बी0सी0 ब्रांच में जमा करवाने हेतु दिये थे, लेकिन विपक्षी द्वारा फर्जी कूटरचित रसीदें देकर उसकी धनराशि हड़प लिया तथा धनराशि वापस मांगने पर गाली गलौज व मारपीट की । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । विवेचना के दौरान दोषी पाये गए अभियुक्त अमरेश कुमार पुत्र शिवप्रसाद को जहांगिरवा क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त
1. अमरेश कुमार पुत्र शिवप्रसाद निवासी ग्राम दूदा मंगलपुरवा थाना को कर्नलगंज गोण्डा ।

पंजीकृत अभियोग
01. मु०अ०सं० 98/25 धारा 338/336 (3)/340 (2)/352/115(2) बीएनएस थाना को0 कर्नलंगज जनपद गोण्डा ।

गिरफ्तार कर्ता टीम
01 उ0नि0 मृत्युंजय सिंह मय हमराह 
02. हे0कां0 राजेश यादव
03. कां० पंकज कुमार


No comments: