Oct 23, 2025

नृशंष हत्या का खुलासा: चार अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद

 नृशंष हत्या का खुलासा: चार अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद

बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रानीपुर पुलिस, स्वॉट और सर्विलांस टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना रानीपुर क्षेत्र में हुई नृशंष हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद कर लिया गया है।घटना 21 अक्टूबर 2025 को सामने आई थी जब वादी रवि प्रताप सिंह ने थाने में सूचना दी कि उनके पुत्र शुभम सिंह की अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया है। इस संबंध में मुकदमा संख्या 190/2025 धारा 103(1), 238, 61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर 22 अक्टूबर को तीन अभियुक्त—अजय वर्मा उर्फ ओमकार (18), उमेश वर्मा (21) और अजय कुमार कनौजिया (23)—को अव्वलपुर मकसूदपुर के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक शुभम सिंह का अजय वर्मा की बहन मैना वर्मा से प्रेम संबंध था, जबकि उसकी शादी उमेश वर्मा से तय थी। इसी रंजिश में चारों ने मिलकर शुभम की हत्या की साजिश रची और 20 अक्टूबर को दीपावली की शाम शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी।अभियुक्तों की निशानदेही पर तालाब से मृतक का मोबाइल फोन (क्षतिग्रस्त अवशेष) और झाड़ी से खून लगे सीमेंट, गिट्टी व लोहे के सरिया से जुड़ा पत्थर बरामद किया गया। बाद में 23 अक्टूबर की सुबह अभियुक्ता मैना वर्मा को गोबरहा से गिरफ्तार किया गया।बरामदगी:मृतक के मोबाइल का क्षतिग्रस्त स्क्रीन गार्ड व बॉडी कवरआलाकत्ल (सीमेंट, गिट्टी व लोहे का सरिया लगा पत्थर)एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडरतीन एंड्रॉइड मोबाइल फोनगिरफ्तारी पुलिस टीम:थाना रानीपुर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी की देखरेख में कार्यवाही को स्वॉट व सर्विलांस प्रभारी मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने अंजाम दिया।अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय रवाना किया गया है। पुलिस ने इस सफलता को अपराधियों पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि बताया है।

No comments: