Oct 9, 2025

कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन ,, सशक्त बेटियाँ, सशक्त बहराइच का संदेश

 कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन — सशक्त बेटियाँ, सशक्त बहराइच का संदेश

बहराइच, । शासन के निर्देशानुसार आज राजकीय मेडिकल कॉलेज, बहराइच के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में “कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य “सशक्त बेटियाँ, सशक्त बहराइच” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना रहा।इस अवसर पर नवजात बालिकाओं के सम्मान में केक काटा गया तथा विभाग में जन्मी 19 कन्याओं को उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत कुल 2210 रोगियों की ओपीडी संपन्न हुई, जिनमें 1006 पुरुष एवं 1204 महिलाएँ शामिल रहीं।कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मेडिकल कॉलेज बहराइच, जिला प्रोबेशन अधिकारी बहराइच, संकाय सदस्यगण, अन्य चिकित्सक, डीएचआईओ बहराइच, मीडिया प्रभारी, हॉस्पिटल मैनेजर, नर्सिंग अधीक्षिका तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी ने कन्या शिक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया।

No comments: