पुलिस ने नकली नोटों के इंटर स्टेट नेटवर्क का पर्दाफाश किया है,यूपी, राजस्थान, चंडीगढ़ तथा पंजाब तक गैंग के तार फैले हैं। भाई और बहन मिलकर बड़े शातिराना अंदाज में नेटवर्क संचालित कर रहे थे, भाई के पुलिस की गिरफ्त में आने से बड़ा खुलासा हुआ। नेपाल बॉर्डर के रास्ते नोटों की सप्लाई करने की आशंका के चलते पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है,एक जनरल स्टोर की आड़ में यह गोरखधंधा परवान चढ़ा था, आरोप है कि बहन पंजाब से नकली करेंसी की खेप लाती थी और भाई उसकी सप्लाई करता था। इसी बीच भनक लगते ही स्थानीय व चंडीगढ़ पुलिस, एसओजी,आई बी और एसएसबी की संयुक्त छापेमारी करके बड़ा खुलासा कर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर नकली नोट बरामद किया है।
Oct 14, 2025
जाली नोटों की खेप बरामद, भाई - बहन चलाते थे बड़ा नेटवर्क, कई राज्यों म फैले थे तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment