लखनऊ - चंदौली जिले के अलीनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत अमोघपुर ग्राम प्रधान का गैर जिम्मेदाराना ऑडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है, मामले में एसपी ने माफी देने से मना कर दिया है। प्रधान सुनील चौहान का ऑडियो वायर हुआ जिसमें आरोप है कि उन्होंने इंस्पेक्टर बताकर वार्ड निवासी को धमकी दी है ।
मामले में पीड़ित हरिश्चंद चौहान द्वारा स्थानीय पुलिस से शिकायत की है । ग्राम प्रधान ने खुद थाने पहुंचकर अपनी गलती स्वीकार किया, लेकिन थाने से बात न बनने पर जब ग्राम प्रधान पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे और माफी मांगी तो पुलिस अधीक्षक ने दो टूक कहते हुए कि गंभीर अपराध में माफी नहीं और मिलने से इनकार कर दिया।
No comments:
Post a Comment