थाना फखरपुर साइबर पुलिस की तत्परता से 7000 रुपये की ठगी की राशि वापस
जनपद बहराइच के थाना फखरपुर क्षेत्र के ग्राम भकला निवासी अकबर अली पुत्र हजरत अली के साथ ₹7,000 की ऑनलाइन ठगी हुई थी। शिकायत दर्ज होने पर साइबर हेल्प डेस्क फखरपुर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू की।साइबर पुलिस टीम के समन्वय और थाना फखरपुर में कार्यरत पुलिसकर्मियों के सहयोग से, माननीय अधिकारीगणों के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई की गई। इस तत्परता के परिणामस्वरूप शिकायतकर्ता की ठगी गई ₹7,000 की राशि सफलतापूर्वक होल्ड कराकर वापस दिलाई गई।यह कार्रवाई थाना फखरपुर की साइबर पुलिस टीम,प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गौड, वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीव वर्मा , सुदामा सिंह तथा कांस्टेबल संदीप वर्मा,के समन्वित प्रयासों से संभव हो सकी। शिकायतकर्ता अकबर अली ने पुलिस टीम के कार्य के प्रति पूर्ण संतोष एवं आभार व्यक्त किया है।

No comments:
Post a Comment