एक दिन के लिए एसडीएम बनी रंजनी, हिना ने संभाला तहसीलदार का पद
कैसरगंज। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत बुधवार को तहसील कैसरगंज में बालिका सशक्तिकरण के उद्देश्यों को आगे बढ़ाते हुए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभाईं। कक्षा 11 की छात्रा रजनी देवी ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम), हिना बानो ने तहसीलदार और लक्ष्मी यादव ने नायब तहसीलदार का कार्यभार संभाला।तहसील सभागार में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने जन समस्याओं की सुनवाई की और संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित व प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए।उपजिलाधिकारी कैसरगंज अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार का उद्देश्य महिलाओं को बिना किसी भेदभाव के आगे बढ़ने का अवसर देना है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं की प्रशासनिक क्षेत्र में भागीदारी बढ़ने से अन्य महिलाएं भी अपने अधिकारों और समस्याओं के प्रति जागरूक होंगी तथा बेझिझक अपनी बात रख सकेंगी।इस मौके पर तहसील सभागार में लेखपाल पवन चौहान समेत कई राजस्व कर्मी मौजूद रहे और छात्राओं के नेतृत्व में संपन्न इस आयोजन का समर्थन किया।Oct 8, 2025
एक दिन के लिए एसडीएम बनी रंजनी, हिना ने संभाला तहसीलदार का पद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment