मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण का सफल क्रियान्वयन, देवीपाटन परिक्षेत्र में सक्रिय दिशा-निर्देश जारी
देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक श्री अमित पाठक द्वारा मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण की सफलता और अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधीनस्थ जनपदों के क्षेत्राधिकारीगण के साथ वर्चुअल बैठक की गई। इस बैठक में महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।पुलिस महानिरीक्षक ने थाना स्तर पर एंटी रोमियो स्क्वाड की नियमित गश्त, बाजारों, स्कूलों, बैंकों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान जारी रखने, तथा मनचलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, क्षेत्राधिकारी अपने क्षेत्रों में चौपाल लगाकर महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं और सुरक्षा उपायों की जानकारी देने को कहा गया।महिला हेल्प डेस्क से प्राप्त शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने, सड़क सुरक्षा के लिए काले शीशे और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश बैठक में शामिल थे।मिशन शक्ति 5.0 के तहत देवीपाटन मंडल में 'मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद' जैसे कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से महिलाओं और बेटियों को सशक्त बनाने, उनकी समस्याओं का समाधान करने, तथा उन्हें समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस पहल की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रशंसा की है।इस प्रकार, डेयवीपाटन परिक्षेत्र में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए पुलिस और प्रशासन दोनों द्वारा संयुक्त रूप से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं ताकि महिलाओं को समर्पित सुरक्षित वातावरण बनाया जा सके।
No comments:
Post a Comment