Oct 14, 2025

बीएलओ प्रकरण को हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, कर्नलगंज क्षेत्र का मामला


लखनऊ - बीएलओ की कार्यशैली व स्थानीय प्रशासन की उदासीनता की उदासीनता को लेकर याची को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा जिसे संज्ञान में लेकर न्यायालय ने प्रकरण के निष्पक्ष निस्तारण के आदेश दिए हैं। मामला गोण्डा जनपद अन्तर्गत करनैलगंज ब्लॉक क्षेत्र की बसेरिया ग्राम पंचायत से जुड़ा है,जहां याची अशोक कुमार सिंह द्वारा स्थानीय स्तर से लेकर उच्चाधिकारियों से  गांव में तैनात बीएलओ के कार्यशैली की बार - बार शिकायत की गई , जिसपर कोई ठोस कार्रवाई न होने से क्षुब्ध होकर याची ने न्यायालय की शरण ली। मामले में विद्वान अधिवक्ता तथा राज्य की ओर से उपस्थित विद्वान स्थायी अधिवक्ता को सुना गया।
तथा उपजिला मजिस्ट्रेट करनैलगंज को आदेश दिया गया वह याचिकाकर्ता और अन्य सभी संबंधित पक्षों को सुनवाई का अवसर प्रदान करने के पश्चात् विधि के अनुसार याचिकाकर्ता के उपरोक्त अभ्यावेदन पर शीघ्रतापूर्वक तर्कपूर्ण आदेश पारित करें।

No comments: