बहराइच में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, नौ लाख की नशीली दवाएं बरामदबहराइच।
बहराइच -जनपद में नशीली दवाओं के अवैध व्यापार के खिलाफ औषधि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को आयुक्त, खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर चलाए गए अभियान में टीम ने करीब नौ लाख रुपए मूल्य की नारकोटिक्स दवाएं और कोडीन सिरप बरामद किए।अभियान के दौरान सहायक औषधि आयुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा की निगरानी में औषधि निरीक्षक श्रावस्ती श्रीकांत गुप्ता, औषधि निरीक्षक सुमित कुमार (गोंडा) और पुलिस बल ने एक साथ छापेमारी की। इस दौरान मोहम्मद अली सरीम की अवैध दुकान से नशीली दवाएं जब्त की गईं, जबकि कटरा सलारगंज क्षेत्र में आफताब के घर और उसकी गाड़ी से भारी मात्रा में कोडीन सिरप और अन्य नशीली दवाएं मिलीं।दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है। औषधि आयुक्त ने कहा कि जिले में नारकोटिक्स के खिलाफ सघन अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अवैध कारोबार करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment