Oct 14, 2025

AC बस में अचानक लगी आग, 20 लोग जिंदा जले, कई झुलसे

लखनऊ - राजस्थान के जैसलमेर में AC स्लीपर बस में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 20 यात्री जिंदा जल गए और कई लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि बचने के लिए यात्री चलती गाड़ी से कूदने लगे। बताया जा रहा है कि बस जैसरमेर से जोधपुर जा रही थी। बस में सवार अधिकांश यात्री 70% झुलस गए। पूरी घटना जैसलमेर के जैसलमेर-जोधपुर हाइवे की बताई जा रही है।

No comments: