नवीन परती भूमि पर अवैध कब्जा,, राजस्व टीम ने की यूपी आरसी एक्ट धारा 67 की कार्रवाई
बहराइच/सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर वर्तमान समय की यूपी सरकार एवं राजस्व विभाग की कार्रवाई लगातार तेज है किन्तु चंद तथाकथित भूमाफिया सरकारी जमीन को हडापने के चक्कर में लगातार जमीनों को कब्जा करने में लगे हैं मालूम हो कि बहराइच जिले के तहसील कैसरगंज के गाँव सूसी हर्राजपुर में गाटा सं 413,/0.081हे.भूमि है जो नवीन परती के खाते में दर्ज कागजात है जिसपर गांव के कुछ तथाकथित लोग पूर्ण रूप से अवैध कब्जा करने में लगे जुटे हुए हैं गाँव के ही सालिकराम पुत्र जगरनाथ यादव द्वारा राजस्व विभाग से शिकायत की थी लेकिन कुछ तथाकथित तानाशाहों के चलते कार्यवाई काफी दिनों से लम्बित है जिससे अवैध कब्जेदार सीना चौड़ा कर बेखौफ घूम रहे थे जबकी शिकायतकर्ता को उक्त सरकारी भूमि में सम्बंधित विभाग द्वारा आवासीय पटटा भी दिया गया है किन्तु दबंगों ने पूरी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है और शिकायत करने पर शिकायतकर्ता को दविश दी जाती है लेकिन कई बार शिकायती प्रयासों के चलते विभाग ने अपनी कार्यवाई जारी कर यूपी आरसी एक्ट की धारा 67 की कारवाई करते हुए अवैध कब्जादारो को नोटिस जारी किया है और उपरोक्त भूमि से बेदखली की कार्यवाई एसडीएम कार्यालय में लम्बित है मामले के सम्बन्ध में लेखपाल की रिपोर्ट के मुताबिक शिकायतकर्ता का रास्ता अवरूद्ध नहीं है। और ना ही उपरोक्त नवीन परती भूमि पर कोई निर्माण हो रहा है। ऐसे राजस्व विभाग के प्रति जनता का अहम सवाल अगर नवीन परती भूमि पर अवैध कब्जा नहीं था तो धारा 67 की कार्रवाई सिर्फ दिखावा ही था।


No comments:
Post a Comment