Oct 9, 2025

मिशन शक्ति 5.0: बहराइच में छात्राओं को बताया आत्मरक्षा के गुर, नारी सुरक्षा पर पुलिस ने बढ़ाया जागरूकता अभियान

 मिशन शक्ति 5.0: बहराइच में छात्राओं को बताया आत्मरक्षा के गुर, नारी सुरक्षा पर पुलिस ने बढ़ाया जागरूकता अभियान

बहराइच,। पुलिस अधीक्षक बहराइच के दिशा-निर्देश पर मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत गुरुवार को जनपद के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।थाना मोतीपुर के सर्वोदय डिग्री कॉलेज, थाना रामगांव के गायत्री देवी हरी नारायण पांडेय इंटर कॉलेज, थाना हरदी के श्री रामेश्वर दत्त बाजपेई इंटर कॉलेज तथा थाना कोतवाली नगर के सैनिक किड्स पब्लिक स्कूल समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में मिशन शक्ति टीमों ने बालिकाओं और छात्राओं को नारी सुरक्षा, स्वावलंबन और आत्मरक्षा के प्रति जागरूक किया।टीम ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1098 आदि की जानकारी दी और “गुड टच” व “बैड टच” का अंतर समझाते हुए सतर्क रहने की सलाह दी। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में छात्राएं निर्भीक होकर तुरंत पुलिस को सूचना दें।कार्यक्रम के दौरान मानव तस्करी और बच्चों की तस्करी से बचाव पर विशेष जानकारी दी गई। मिशन शक्ति टीम ने छात्राओं को आत्मरक्षा के आसान उपाय भी सिखाए, ताकि वे किसी भी विपरीत परिस्थिति में स्वयं की सुरक्षा कर सकें।


No comments: