मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत ग्राम मोतीपुर में “बहू-बेटी कार्यक्रम” आयोजित
बहराइच,आज दिनांक 19 अक्टूबर 2025 को मिशन शक्ति अभियान-5.0 के तहत क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा श्रीमती हर्षिता तिवारी की अध्यक्षता में ग्राम मोतीपुर (थाना मोतीपुर) में “बहू-बेटी कार्यक्रम” का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय मिशन शक्ति टीम के सहयोग से बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बालिकाओं ने सहभागिता की।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों, सुरक्षा, सम्मान तथा आत्मनिर्भरता के बारे में जागरूक करना था। क्षेत्राधिकारी श्रीमती तिवारी ने उपस्थित महिलाओं से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाज में नारी की भूमिका, योगदान कीतथा सशक्तिकरण की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की।
महिलाओं को महिला सशक्तिकरण एवं कल्याण से संबंधित सरकारी योजनाओं और महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, जिनमें शामिल हैं—1090 (वूमेन पावर लाइन)112 (आपातकालीन पुलिस सेवा)1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन)181 (वन स्टॉप सेंटर)1930 (साइबर अपराध हेल्पलाइन)102/108 (स्वास्थ्य एवं एम्बुलेंस सेवा)इसके साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की जानकारी पंपलेट्स के माध्यम से भी वितरित की गई।कार्यक्रम के दौरान चर्चा में यह बात सामने आई कि स्थानीय बस्तियों की 10 बालिकाएं अब तक प्राथमिक शिक्षा से वंचित हैं। इस पर क्षेत्राधिकारी महोदय ने तत्परता दिखाते हुए उन बालिकाओं का विवरण दर्ज कराया और आश्वस्त किया कि आगामी शैक्षिक सत्र में उनका विद्यालय में दाखिला सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षित नारी परिवार, समाज और राष्ट्र—तीनों की शक्ति होती है, अतः प्रत्येक बालिका की शिक्षा राष्ट्र के सशक्त भविष्य की नींव है।


No comments:
Post a Comment