Oct 11, 2025

मिशन शक्ति 5.0 के तहत छात्राओं को नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन पर किया गया जागरूक

 मिशन शक्ति 5.0 के तहत छात्राओं को नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन पर किया गया जागरूक

बहराइच -मिशन शक्ति 5वें चरण के तहत आज दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन थीम पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम बहोरीकपुर स्थित बालिका हाई स्कूल, थाना हरदी, जनपद बहराइच में किया गया। कार्यक्रम का संचालन पुलिस अधीक्षक बहराइच एवं अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के कुशल निर्देशन में हुआ, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्राधिकारी महसी श्री डी.के. श्रीवास्तव उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी महोदय ने छात्राओं को मिशन शक्ति 5.0 अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए महिलाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। उन्होंने महिला सुरक्षा हेतु उपयोगी टोल फ्री नंबर जैसे 1090, 1098, 1076, 112, 181, 108 और साइबर अपराध हेतु 1930 की जानकारी दी।साथ ही छात्राओं को सरकारी योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना, मातृ वंदना योजना, वृद्धा पेंशन योजना, आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना आदि के लाभों और पात्रता के बारे में विस्तार से बताया गया।


No comments: