ग्राम बदरौली बाजार में 49वां दशहरा उत्सव धूमधाम से संपन्न
बहराइच/कैसरगंज,ग्राम बदरौली बाजार में आज 49वां दशहरा उत्सव बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुराने पदाधिकारियों और सदस्यों को नई कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।समारोह में संरक्षक श्री श्याम नारायण सिंह, अरविंद शर्मा, वेदप्रकाश सिंह, पवन सिंह, रोहित सिंह, गुड्डू सिंह, सुरेश सिंह, सागर लोधी, श्याम बिहारी पांडे, वीरेंद्र गुप्ता और संदीप सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उत्सव के दौरान पूरे बाजार में भक्तिमय वातावरण रहा और रामलीला मंचन तथा रावण दहन पर उपस्थित जनसमूह ने जमकर उत्साह व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment