अयोध्या - आज श्री रामगनरी अयोध्या में 9वां दीपोत्सव होगा, दीपोत्सव में राम की पैड़ी पर आयोजित कार्यक्रम से अयोध्या जगमगाएगा। 56 घाटों पर 28 लाख दीये बिछाए गए हैं। इस मौके पर 2100 वेदाचार्य सरयू घाट पर महाआरती करेंगे । इस दौरान 1100 ड्रोन आसमान में रामायण की छवियां प्रस्तुत करेंगे। 10 मंचों पर लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी। साकेत महाविद्यालय से राम कथा पार्क तक झांकी निकाली जाएगी।
Oct 19, 2025
आज 28 लाख दीपों से जगमगाएगी अयोध्या
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment