Oct 29, 2025

04 नवम्बर से प्रारम्भ होगा एसआईआर—बीएलओ करेंगे घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन

 04 नवम्बर से प्रारम्भ होगा एसआईआर—बीएलओ करेंगे घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन 

राजनैतिक दलों के साथ सम्पन्न हुई बैठक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी विस्तृत जानकारी

बहराइच । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर संचालित होने वाले विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस0आई0आर0) कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार ने की।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी पात्र युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल हो तथा कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में दर्ज न रहे। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से आग्रह किया कि वे बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर उनकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं और अभियान में सक्रिय सहयोग दें।उन्होंने बताया कि 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण करेंगे एवं मतदाताओं से भरे हुए प्रपत्र प्राप्त करेंगे। आलेख्य मतदाता सूची का प्रकाशन 09 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा। दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। इन पर सुनवाई, सत्यापन तथा निस्तारण की अवधि 31 जनवरी 2026 तक रहेगी। अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन 07 फरवरी 2026 को किया जाएगा।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारियों को मतदान स्थलों के सम्भाजन की प्रक्रिया ड्राफ्ट प्रकाशन से पहले पूरी करनी होगी ताकि किसी भी बूथ पर बारह सौ से अधिक मतदाता न हों। डुप्लीकेट, शिफ्टेड और मृत मतदाताओं की प्रविष्टियों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए।उन्होंने निर्देश दिया कि 01 जनवरी 2026 को अर्हता तिथि मानते हुए कार्यक्रम की संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण की जाए तथा आगामी तिथियों 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर 2026 के लिए भी अग्रिम आवेदन स्वीकार किए जाएं। वृद्ध, बीमार, दिव्यांग, निर्धन एवं अन्य अशक्त मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने हेतु स्वयं सेवकों की तैनाती की जाए।बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि बूथ लेवल अधिकारियों को गणना प्रपत्र, घोषणा पत्र और फार्म-6 उपलब्ध कराए जाएं। मतदाता द्वारा भरे गए गणना प्रपत्र की एक प्रति बीएलओ अपने पास सुरक्षित रखेंगे और दूसरी प्रति मतदाता को हस्ताक्षर सहित लौटाएंगे। इस दौरान किसी अन्य अभिलेख की मांग नहीं की जाएगी। शहरी क्षेत्रों के अस्थायी प्रवासी मतदाता गणना प्रपत्र ऑनलाइन भी भर सकेंगे।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रशासनिक प्रमुख श्रवण कुमार शुक्ल, कांग्रेस के महासचिव हमज़ा शरीफ, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव, बहुजन समाज पार्टी के जिला संयोजक सुख राम प्रजापति तथा अपना दल (एस) के प्रदेश महासचिव संदीप चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments: