लखनऊ - लखनऊ विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में प्रि-कन्वोकेशन वीक के अंतर्गत गर्भाशय ग्रीवा कैंसर पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विभागाध्यक्ष डॉ. रूपेश की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं यशोदा फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. अल्का जैन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के कारण, लक्षण, रोकथाम और उपचार संबंधी विस्तृत जानकारी दी तथा युवाओं को समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने की सलाह दी।
कार्यक्रम का संचालन Unity Path for Change की टीम द्वारा किया गया। इसमें तन्या, अक्षय, अनुष्का और तुषार की सक्रिय भूमिका रही। टीम ने युवाओं को संदेश दिया कि—
"ज्ञान से सशक्त और जागरूकता से सुसज्ज होकर ही हम एक स्वस्थ समाज की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।"
अंत में उपस्थित छात्रों ने इस पहल को स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में एक सराहनीय प्रयास बताया और ऐसे आयोजनों की निरंतरता की आवश्यकता पर बल दिया।
No comments:
Post a Comment