Sep 4, 2025

पाइप लाइन फटने से बह गया हजारों लीटर पानी

लखनऊ - हापुड़ के नगर क्षेत्र अंतर्गत फ्रीगंज रोड पर पाइप लाइन से हजारों लीटर पानी बह गया, पाइपलाइन से टंकी गायब होने के कारण पानी बहने लगा। NPP के कर्मचारियों ने  दूसरी टंकी लगाई तब बह रहे पानी को रोका गया।
 

No comments: