Sep 4, 2025

दिल दहलाने वाला सड़क हादसा, गर्भवती पर चढ़ा डंपर, फटा पेट,भ्रूण गिरा दूर

लखनऊ - इटावा से थाना इकदिल क्षेत्र अंतर्गत NH पिलखर के पास दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सड़क हादसे में गर्भवती का पेट फट गया और उसके पेट में पल रहा भ्रूण दूर जाकर गिरा। सड़क हादसे में भ्रूण गिरने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि महिला के पिता व भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि परिवार अस्पताल से दवा लेकर मोपेड से घर वापस लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार डंपर ने मोपेड सवारों को टक्कर मार कर अपनी चपेट में ले लिया,3 माह की गर्भवती के ऊपर डंपर चढ़ने से यह दर्दनाक हादसा हो गया।


No comments: