Sep 8, 2025

सांसद कीर्तिवर्धन सिंह मामले में सुनवाई आज, इससे पहले हटाए गए मनकापुर कोतवाल

गोण्डा - कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के मामले में आज MP/MLA कोर्ट में सुनवाई होनी है, इससे पहले एसपी ने विनीत जायसवाल ने मनकापुर कोतवाल मनोज कुमार पाठक को वहां से हटाकर अपराध शाखा भेज दिया। कोतवाल पर कोर्ट की अवमानना का आरोप है,कोर्ट के स्पष्ट आदेश पर भी मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने कोर्ट में की शिकायत की थी, जिसपर कोर्ट ने कोतवाल को तलब कर किया। बता दें कि मनकापुर में जमीन बैनामे से जुड़े मामले में वादी अजय सिंह के मामले को लेकर न्यायालय में सुनवाई लगी है। मामले में सांसद कीर्तिवर्धन व उनके निजी सचिव राजेश पर आरोप है।

No comments: