Sep 10, 2025

उपराष्ट्रपति चुनाव: चुनाव बाद अब क्रॉस वोटिंग पर बढ़ा संशय, विपक्ष के इन सांसदों पर है इंडिया गठबंधन को शक




नई दिल्ली।
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए कल मतदान संपन्न हुआ मतदान पश्चात आए परिणामों के अनुरूप NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन 452 वोटों के साथ देश के उपराष्ट्रपति बन गए है। पर इस बीच क्रास वोटिंग की चर्चाएं भी तेज हो गई है। इस चर्चा को बीजेपी ने तब हवा दे दो जब उसने इस जीत के लिए विपक्ष के सांसदों का आभार व्यक्त किया। बीजेपी के धन्यवाद बयान के बाद क्रास वोटिंग पर चर्चाएं तेज हो गई। 

हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम नरेश ने क्रास वोटिंग की संभावनाओं को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के 315 सांसद वोट पहुंचे। इंडिया एलायंस के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले जबकि विपक्ष के 15 सांसदों का वोट इनवेलिड हो गया इस लिहाज क्रॉस वोटिंग की चर्चाएं बेइमानी है। विपक्ष के सभी सांसदों ने एकजुट होकर इंडिया एलायंस के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के पक्ष में मतदान किया है। 

गौरतलब हो कि सदन में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए के कुल 427 सांसदों का समर्थन हासिल है वही वाईएसआरपी के 11 सांसदों ने भी एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के पक्ष में वोट डालने की घोषणा की थी। 

एक रिपोर्ट के अनुसार वोटिंग प्रक्रिया में शामिल भाजपा के एक नेता ने कहा कि इंडिया गठबंधन के महाराष्ट्र, राजस्थान व झारखंड के कुछ सांसदों ने सीपी राधाकृष्णन के पक्ष में मतदान किया था जिस वजह से उनकी जीत का आंकड़ा 452 पहुंच गया। 

No comments: