बहराइच: बच्ची को मुंह में दबाकर भाग भेड़िया
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक बहुत ही गंभीर रूप ले चुका है। हाल ही में मंझारा तौकली के बाबा बंगला गांव में एक 2 वर्षीय बच्ची सोनी को भेड़िये ने घर के आंगन से उठा लिया और एक हाथ खा गया, साथ ही गर्दन पर गंभीर जख्म किए। बच्ची की मौत अस्पताल में हो गई। इसके अलावा 3 वर्षीय प्रिंस नामक बच्चे को भी भेड़िये ने जबड़े में दबोचकर उठाया, लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ से उसे बचा लिया गया। इस भयंकर स्थिति के कारण पिछले 20 दिनों में बहराइच में 11 हमले हुए हैं, जिनमें दो मासूमों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हैं। भेड़िये दिन-दहाड़े भी हमले कर रहे हैं, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। वन विभाग ने सुरक्षा के लिए ड्रोन और कैमरों का इस्तेमाल शुरू किया है, लेकिन समस्या गंभीर बनी हुई है और स्थानीय लोग अपनी सुरक्षा के लिए रात-दिन पहरा दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment