Sep 24, 2025

ड्रोन कैमरा उड़ने की अफवाह, पकड़ने पर निकला खिलौना, अफवाह फैलाने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार

ड्रोन कैमरा उड़ने की अफवाह, पकड़ने पर निकला खिलौना, अफवाह फैलाने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार

बहराइच – पुलिस अधीक्षक बहराइच के द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु व वांछित अभियुक्त गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर बहराइच व क्षेत्राधिकारी पयागपुर जनपद बहराइच के निर्देशन मे शांति व्यवस्था को कायम रखने के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक थाना रिसिया जनपद बहराइच के कुशल निर्देशन में, ग्राम पेरी में दिनाँक 23.9.25 की रात्रि में ड्रोन उड़ने की सूचना पर उ0नि0 कन्हैया दीक्षित मय टीम द्वारा मौक पर जाकर जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि ग्राम पेरी में बच्चो द्वारा प्लास्टिक का खिलौना (छोटा हेलिकाप्टर) उडाया जा रहा था जिसको राजेन्द्र पुत्र बिहारी निवासी पेरी थाना रिसिया जनपद बहराइच उम्र करीब 35 वर्ष के द्वारा ग्रामवासियों में ड्रोन उडने की अफवाह फैलाया जा रहा था जिसके कारण ग्रामवासियों में काफी आक्रोश हो गया था , शान्ति भंग की आशंका के दृष्टिगत राजेन्द्र पुत्र बिहारी निवासी पेरी थाना रिसिया जनपद बहराइच को अंतर्गत धारा 170/126/135 बी0एन0एस0एस0 के तहत समय करीब 23.20 बजे हिरासत पुलिस लेकर उपजिला मजिस्ट्रेट सदर बहराइच के समक्ष विधिक कार्यवाही/प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया।


No comments: