Sep 14, 2025

भूमि विवाद में गांव गए दरोगा व सिपाही के साथ मारपीट, वर्दी फाड़ने व गाड़ी तोड़ने का आरोप

लखनऊ - प्रतापगढ़ में पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने  हमला कर दिया, सूचना मिलते ही सीओ व थानाध्यक्ष भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मामले में पांच लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पूरा मामला जिले के आसपुर देवसरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत रामपुर बावरिया से जुड़ा है , जहां भूमि विवाद में गए दारोगा व सिपाही की ग्रामीणों द्वारा पीटाई की गई,वर्दी फाड़ी, गई तथा गाड़ी तोड़ दी गई। घटना की सूचना पाकर सीओ व थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए तथा मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को पकड़ लिया।


No comments: