गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-179/2025, धारा 108 बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त मोहित निषाद पुत्र संजय निषाद निवासी मदरही मजरे सोनौली मोहम्मदपुर वर्तमान पता उमरी बाजार थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा को पीडी बन्धा पर सड़क के किनारे से गिरफ्तार कर लिया गया।
वादी धर्मपाल निषाद पुत्र साधू निषाद निवासी ग्राम ऐली परसौली घोड़हनपुरवा थाना उमरी बेगमगंज गोण्डा ने थाना उमरी बेगमगंज में लिखित तहरीर दी कि उसके भाई प्रकाश द्वारा मोहित निषाद के घर के जेवर अज्ञात सोनार के यहाँ गिरवी रखे गये थे, इसके लिए मोहित निषाद पुत्र संजय निषाद निवासी उमरी हनुमंत बाजार थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा द्वारा वादी के भाई प्रकाश को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। जिस से क्षुब्ध होकर वादी के भाई प्रकाश ने आत्महत्या कर ली है । वादी की तहरीर पर थाना उमरी बेगमगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकत हुआ। आज दिनांक 03.09.2025 को थाना उमरी बेगमगंज पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए वांछित अभियुक्त मोहित निषाद पुत्र संजय निषाद निवासी मदरही मजरे सोनौली मोहम्मदपुर वर्तमान पता उमरी बाजार थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा को पीडी बन्धा पर सड़क के किनारे से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना उमरी बेगमगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment