लखनऊ - कानपुर से हैरतअंगेज करने वाली खबर सामने आई है,जहां नशे में धुत युवक रावतपुर के मसवानपुर चौराहे पुलिस सहायता केंद्र में घुस गया और दारोगा की टोपी पहन कर कुर्सी पर बैठ गया। आरोपी की युवक की पहचान मसवानपुर निवासी शीलू के रूप में हुई है। आरोपी युवक पुलिस के अंदाज में कुर्सी पर बैठा रहा जिसका वीडियो भी वायरल
हो गया। बताया जा रहा है कि लोगों के हटाने के बावजूद नहीं नशेड़ी युवक कुर्सी से नहीं उठा। नाराज पुलिस ने आरोपी पर की शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए उसका चलान कर दिया।
No comments:
Post a Comment