गोण्डा - रविवार को शासन द्वारा बाल और किशोर श्रम मुक्त अभियान, मानव तस्करी और तस्करी प्रवासी, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति और बाल विवाह के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशानुसार एवं नोडल अधिकारी श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के कुशल मार्गदर्शन में थाना एएचटीयू टीम द्वारा थाना कटरा बाजार क्षेत्र के पहाड़ापुर बाजार एवं धोबहाराय बाजार में संयुक्त जन-जागरूकता अभियान संचालित किया गया।
इस अभियान में श्रम विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन, अपराजिता सामाजिक समिति एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) जनपद गोण्डा की टीम सम्मिलित रही। अभियान का मुख्य उद्देश्य अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी, भिक्षावृत्ति उन्मूलन तथा बाल श्रम की रोकथाम के संबंध में आमजन को जागरूक करना तथा “बचपन बचाओ, शिक्षा दिलाओ – पढ़ेगा भारत तभी बढ़ेगा भारत” संदेश का प्रसार करना रहा। दौराने अभियान 02 सेवा नियोजकों द्वारा 02 नाबालिग बच्चों से बाल श्रम कराए जाने की पुष्टि हुई, जिनके विरुद्ध श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार द्वारा विधिक कार्यवाही हेतु निरीक्षण टिप्पणी की गई। जनजागरूकता के दौरान आमजन को निम्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों
1090 महिला हेल्पलाइन,112 आपातकालीन सेवा, 181 महिला शक्ति हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 102/108 स्वास्थ्य सेवा, 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। एएचटीयू प्रभारी ने आमजन से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें। यदि कहीं चाय, होटल अथवा ढाबे पर बच्चों को काम करते देखें तो तत्काल रोकें तथा आवश्यकता पड़ने पर चाइल्ड हेल्पलाइन (1098), आपातकालीन नंबर (112) अथवा सशस्त्र सीमा बल (1903) पर सूचना उपलब्ध कराएँ।
No comments:
Post a Comment