डॉ. पीयूष प्रताप सिंह "B 2 हॉस्पिटल लखनऊ" ने 15 अगस्त पर देशवासियों को दी शुभकामना

डॉ. पीयूष प्रताप सिंह "B 2 हॉस्पिटल लखनऊ" ने 15 अगस्त पर देशवासियों को दी शुभकामना








Aug 16, 2025

जम्म-ू कश्मीर में बादल फटने से तबाही, दर्जनों की मौत,कई गंभीर, राहत जारी

लखनऊ - जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने से बड़ी तबाही मच गई,बाढ़ और मलबे में दबने से 65 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। मृतकों में 21 लोगों की पहचान हो चुकी है, सेना द्वारा राहत बचाव के दौरान दुर्घटना फंसे में अब तक 167 लोगों को निकाला गया है। जबकि 38 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो 200 से ज्यादा लोग लापता बताए हैं। मौके पर NDRF की टीम सर्च-रेस्क्यू में जुटी हुई है तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस, SDRF व एजेंसियां ऑपरेशन में जुटी हैं। किश्तवाड़ डिप्टी कमिश्नर पंकज शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक किश्तवाड़ जिले के चसोटी गांव में यह खतरनाक हादसा हुआ है।

No comments: