Aug 20, 2025

नाबालिक बालिका को भगाने में 4 नामजद, एक सप्ताह बाद भी पुलिस खाली हाथ

गोण्डा - शादी करने के नियत से नाबालिक बालिका को बहलाकर फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एक सप्ताह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी खाली हाथ है।
पूरा मामला परसपुर थानाक्षेत्र से जुड़ा है, जहां पीड़ित पिता की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि विगत 13/08/25 को तीन बजे दिन में शादी करने की नियत से प्राग पाण्डेय निवासी ग्राम लीला बभनी थाना कोतवाली देहात भगा ले गए हैं। पीड़ित पिता ने मामले में अरविन्द पाण्डेय, उनके पिता सुरेश पाण्डेय व उनके चाचा राम बहादुर पाण्डेय को सहयोग देने का आरोप लगाया है। मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित का आरोप है कि घटना के एक सप्ताह से ज्यादा समय व्यतीत होने के बाद भी अब तक पुलिस नाबालिक बालिका को बरामद में असफल है।

No comments: